BUDAUN SHIKHAR -UP

मुजफ्फरनगर

रिपोर्ट-जुगुनू शर्मा

 


उप्र सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में पहुंचे यहां पहुंचकर सबसे पहले स्वामी कल्याण देव की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक हुए यहां पहुंचने के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके बाद उन्होंने स्वामी ओमानंद के सानिध्य में सीएम शुक्र देव गौशाला के विस्तारीकरण का लोकार्पण एवं अवलोकन किया इस दौरान सीएम ने गायों को गुड़ व चारा खिलाया यहां सीएम योगी ने पर्यटन विभाग की 20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जुलाई को मेरठ का दौरा कर कावड़ यात्रा के दौरान सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख सकते हैं बताया गया है कि कावड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं सीएम ने अधिकारियों से साफ कहा है कि कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूल और पंखुड़ियां बरसाने का बंदोबस्त किया जाए मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि यात्रा के दौरान डीजे बंद नहीं होंगे लेकिन सिर्फ भजन बजाने की इजाजत होगी फिल्मी गाने कतई नहीं चलेंगे कावड़ यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा पूरी कर सकें इसके लिए हरेक जॉन जिला और मंडल स्तर पर विभागीय बैठक करने और आपस में तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया है मुख्यमंत्री का सहारनपुर जॉन का यह दूसरा दौरा है इससे पहले उन्होंने यहां 29 और 30 जून को कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की थी इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं योगी ने कहा है कि कावड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर कावड़ यात्रियों को केवल भजन बजाने की अनुमति होगी इस दौरान फिल्मी गाना और अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *