जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा


बदायूँ : जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे विकास खण्ड सालारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को विकास खण्ड सालारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सलारपुर विचित्रा देवी पत्नी अनेकपाल सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अमृत महोत्सव मना रहा है एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे प्रत्येक ग्राम की मिट्टी एकत्रित होकर दिल्ली में शहीद स्मारक पर रखी जायेगी।
कार्यक्रम में संविलय विद्यालय शिकरापुर प्रधानाध्यपक मोहर सिंह के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों में सरस्वती वन्दना, हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, नौरगंपाल सिंह, चेयरमैन भूमि विकास बैंक सोवरन सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया।
अन्त में जिला विकास अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर श्वेतांक पाण्डेय ने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी खालिद अली खां ने किया।कार्यक्रम में धीर सिंह, निरंजन पाल, राजेश पाल, रमेश राजपूत, प्रेमशंकर राजपूत, नेत्रपाल सिंह, प्रधान व ब्लॉक स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *