बदायूँ :  युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वधान में वुधवार को दुर्गा मंदिर पुरानी चुंगी प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि विथान सभा वार मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मत डालने के लिए प्रेरित किया जायेगा और एक शपथ भी दिलाई जायेगी। जिसकी अध्यक्षता संस्था के सचिव पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने की व संचालन संस्था के सदस्य अरुण पटेल ने किया। पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान किसी त्योहार से कम नहीं होता है। हमारे देश भारत में हर वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन भी किया जाता है। ये एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन नागरिकों का ध्यान चुनाव और उसके महत्व की ओर जाता है। इस देश में निरपेक्ष और सुचारू चुनाव का जिम्मा भारत निर्वाचन आयोग के पास है। इस संवैधानिक निकाय का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ।इस दिवस का मुख्य उधेश्य नये मतदाताओ को पंजीकृत करने के साथ साथ मतदान देने की अनिवार्यता के प्रति लोगो को जागरूक करना है । जानकारी के आभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उधेश्य नही समझ पा रहा है । कुछ लोग दुष्प्रचार कर मतदाताओ को दिग्भ्रमित करने में सफल हो रहे हैं  और मतदाता अपने मत की कीमत  पेसे में लगा रहे हैं । चुनाव में मतो की खरीद बिक्री खुलेआम देखी जा सकती है ।मतदाताओ को जाति,नस्ल ,भाषा ,धर्म आदि के नाम पर तोड़ कर कुछ लोग सत्ता की सीढी चढ़ रहे हैं । कुछ बाहुबली अपनी ताकत और बहुबल से मतदाता को डराकर मत लेने में सफल हो रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए खतरा है । वास्तव में जागरूकता का आभाव है । मतदाता को यह जानकारी आवश्यक है कि हमारे मत से ही देश और राज्य के साथ साथ गाँव की सरकार बनती है । लोकतंत्र में मतदाताओ का योगदान जेसी जरूरी जानकारी का आभाव है । मतदाता लोकतंत्र की रीढ माना जाता है लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नही जानने के कारन मतदाता स्वतंत्र मतदान नही कर पा रहे हैं ।भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है यहाँ मतदाता के द्वारा ही सरकार चुना जाता है ।
संस्था के सदस्य धर्मवीर सिंह ने कहा की 14 फरवरी 2022 को सभी लोग निर्भीक होकर अपने घर से निकले और मतदान जरूर करें जिससे आने वाले भविष्य की नींव रखी जा सके क्योंकि जनता का सबसे बड़ा अधिकार है मतदान जोकि लोकतंत्र में संविधान द्वारा जनता को दिया गया है। संस्था के कोषाध्यक्ष योगेंद्र सागर ने कहा कि आने वाले 14 फरवरी तक संस्था द्वारा  डोर टू डोर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें शहर से लेकर गांव तक सभी लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना व उनके दिए गए अधिकार को बताया जाएगा और उसके साथ उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि मतदान कैसे करें क्योंकि हमारे देश में आज भी जो वोट देने की प्रक्रिया है वह 50 से 60% रहती है जोकि बहुत काम है संस्था द्वारा सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा की अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करें।
इस मौके पर योगेश पटेल, कुनाल राठौड़, हरिओम सिंह, टिंकल मेहतानी,विशाल सिंह, सालिम, ज्ञान गौरव साहू, प्रयाग सिंह, देशपाल सिंह, सुनील कुमार, श्रीकांत सक्सेना, दीपक भारद्वाज, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *