जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बदायूँ के तत्वाधान में जन जागरण के लिए शनिवार को शहर मे बाइक रैली निकाली गई। विभाग प्रचारक विशाल ने कहा “रामकाज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम” के संकल्प से रामभक्त कार्य करें।


श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बदायूँ के तत्वाधान में बदायूँ नगर में रामभक्तों द्वारा कलश यात्रा जनजागरण बाइक रैली निकाली गई। जिसमें हजारों रामभक्तों ने जय श्रीराम, जय हनुमान, जन-जन के मन में राम रमे जैसे जय घोष करते हुए लोगों को जागृत किया। राम भक्तों ने अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश के दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पित किए।

जनजागरण यात्रा नगर के गांधी ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर परशुराम चौक, गोपी चौक, नेहरू चौक, खैराती चौक, शास्त्री चौक, टिकटगंज चौराहा, पथिक चौक, लालपुल चौक, महाराणा प्रताप चौक, भामाशाह चौक होते हुये इन्द्रा चौक पर समाप्त हुई।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूँ विभाग प्रचारक विशाल ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विश्व के सभी रामभक्तों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। सभी रामभक्त 01 जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या से आये पूजित अक्षत व सहित्य लेकर निमंत्रण देने घर-घर जाएंगे। उन्होंने कहा 14 वर्ष का वनवास के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या आए थे तब से पूरे विश्व में दीपावली मनाई जा रही है लेकिन अब श्रीरामलला राममंदिर आन्दोलन जैसे कठिन संघर्ष के बाद 500 वर्षों के बाद अपनी जन्मभूमि पर विराजमान होंगे। इसलिए 22 जनवरी 2024 हम सभी रामभक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने सभी रामभक्तों से आवाहन किया कि 22 जनवरी को प्रत्येक मठ-मंदिर, घर, प्रतिष्ठान, गली, मोहल्ले और शहरों में दीपोत्सव का त्यौहार मनाना चाहिए। उन्होंने कहा सभी रामभक्त एक ही संकल्प लेकर कार्य करें “रामकाज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम”।


इस अवसर पर विभाग कार्यवाह सत्यप्रकाश, घनश्याम, अंकुर, मून, जोगपाल सिंह, मुकेश वर्मा, नीरज रस्तोगी, उज्जवल गुप्ता, अर्चना, रचना, उत्कर्ष शर्मा, विवेक जादौन, अमित भारद्वाज, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, दीपक गुप्ता, केशव चौहान, मयंक, रचित बंसल, आशीष शाक्य, अनुभव उपाध्याय, पंकज शर्मा, गुलशन प्रताप, सहदेव समेत हज़ारों रामभक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *