संवाददाता एडवोकेट विकास आर्य की रिपोर्ट
बदायूं; रविवार को रोडवेज डिपो परिसर में रोडवेज द्वारा जो भी यात्री जहां भी यात्रा करना चाहते हैं उन सभी यात्रियों को ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन के पास ले जाकर समझाया गया और बताया यह आटोमेटिक सैनिटाइज मशीन है इसमें नीचे हाथ लगाने से स्वयं हाथ सैनिटाइज हो जाते हैं सभी यात्रियों ने यात्रा करने से पूर्व अपने हाथों को ऑटोमेटिक सेनीटाइज मशीन से सैनिटाइज किया
वहीं रोडवेज डिपो परिसर में डिपो कार्यशाला से निकल कर विभिन्न मार्गों पर जाती हुई बसों को सीनियर फोरमैन मोहम्मद इरफान द्वारा बसों के खिड़की दरवाजे हैंडल सीट इत्यादि को सैनिटाइज कराया गया कार्यशाला के अंदर कर्मचारियों के लिए काम करने से पूर्व सैनिटाइजर मशीन को पैरों से दबाकर हाथों को सैनिटाइज कर कर्मचारी कार्यशाला के अंदर ही काम करने पहुंचे