बदायूँ : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-डब्ल्यू सी डी सी /जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।
परियोजना प्रंबन्धक/ भूमि संरक्षण अधिकारी सतीश चन्द्र यादव द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के अर्न्तगत वाटरशेड समिति द्वारा परियोजनाओं की डी0पी0आर0 का कार्य पूर्ण हो जाने के बारे में व उनके द्वारा डी0पी0आर0 के अनुरूप परियोजना क्षेत्रों में किये जाने वाले विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह योजना भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा संचालित की जा रही है। कृषि विभाग/भूमि सरंक्षण अधिकारी को परियोजना क्रियान्वयन विभाग/कार्यदायी संस्था नामित किया गया हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना (पर ड्राप मोर क्राप-अदर इन्टरवेन्शन घटक) योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब निर्माण के कार्यो पर भी चर्चा की गई। चयनित परियोजनाओं पर विचार विमर्श उपरान्त डी0पी0आर0 तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित वित्तीय लक्ष्य का सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराए जाने हैं उनका पहले ही भलीभांति निरीक्षण कर लें एवं जीओ टैगिंग भी कराएं। लक्ष्य के सापेक्ष सभी कार्य समय से पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अवर अभियन्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी (आई0डब्ल्यू0एम0पी0), सहायक अभियन्ता नलकूप, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, धर्मेन्द्र कुमार, नामित सदस्य जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।