बदायूँ : आज एसएसपी डाॅ ओपी सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन का अचानक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन राजकुमार तिवारी थाने पर मौजूद मिले, दिवसाधिकारी उ0नि0 प्रेम सिंह, थाना कार्यालय पर कांस्टेबल संजीव कुमार, पहरे पर कांस्टेबल प्रशान्त कुमार व महिला हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल प्रभा यादव व सीसीटीएनएस कार्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार मौजूद मिले ।सर्वप्रथम एसएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण किया थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह आदि का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर – कम्प्यूटर,मिशन शक्ति अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाने पर उपस्थित फोर्स को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सर्राफा बाजार, दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे व क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाने की व्यवस्था ठीक मिलने पर एसएसपी ने कोतवाल की पींठ थपथपाई ।