जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जनपद मे ग्राम पंचायत स्तर पर जगह-जगह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एलडी वैन के माध्यम से ग्रामीणें को भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. एवं पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुआ। जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
वंचितों के जीवन को खुशहाल बनाने में मददगार साबित हुईं यात्रा – राजीव कुमार गुप्ता
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक उसावां के रिजौला गांव में कहा मोदी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं गरीब कल्याण के जीवन को खुशहाल बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां तत्कालीन सरकारों में आए दिन बहन-बेटियों के साथ अप्रिय घटनाएं हुआ करती थी। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी की हिम्मत नहीं है, कि अगर कोई किसी व्यापारी, कमजोर व्यक्ति और बहन बेटी की तरफ आंख उठाकर भी देख सके।
गरीब कल्याण को समर्पित है मोदी व योगी सरकार – महेश चंद्र गुप्ता
पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक बजीरगंज के कसेरा पनौटा गांव में उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को पीएम किसान, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, जनऔषधि योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी मूलभूत सुविधाएं देकर उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाने का काम किया है।
मोदी की दूरदर्शी सोच से आज देश उन्नति की अग्रसर है – वर्षा यादव
जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव ने ब्लॉक अम्बियापुर व रोहान गांव में कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है, इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
गरीब के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार – धर्मेन्द्र शाक्य
पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने ब्लॉक उझानी के फुलासी व कुआडांडा गांव में कहा गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शुरू की गई है।
इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम ब्लॉक दातागंज के कनकपुर व पलिया लटटू गांव में पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप, अतेंद्र विक्रम सिंह, तेजपाल सागर, पारस गुप्ता, ब्लॉक सालारपुर के अम्बियापुर व अनुगुईया गांव में राजेश्वर सिंह पटेल, सुधीर श्रीवास्तव, सोवरन सिंह राजपूत, मुनीश पंडित, ब्लॉक अम्बियापुर के वसावनपुर व रोहान गांव में राणा प्रताप सिंह, अनुज माहेश्वरी, रेनू सिंह, ब्लॉक म्याऊ के मरौरी व मांशानगला गांव में के.सी. शाक्य, शारदाकांत शर्मा, धीरज पटेल, ब्लॉक जगत के कथरा खगेई व फतेहपुर गांव में यादवेंद्र शाक्य, भगवान सिंह मौर्य, नेकपाल कश्यप, कमलजीत भुरानी, ब्लॉक समरेर के अमरोली गांव में आकाश वर्मा, पारस गुप्ता, ब्लॉक उझानी के फुलासी व कुआडांडा गांव में शिशुपाल शाक्य, रानी सिंह पुंढीर, रेनू सिंह, ब्लॉक बजीरगंज के बरौरा अमानुल्लापुर व कसेर पानौटा, शिवम सिंह, शिवम शंखधार, जयपाल धोबी, ब्लॉक उसावां/समरेर के रिजोला व दियोनी गांव में कीर्ति कश्यप, आतिफ निज़ामी, मनोज चौहान, अग्रवीर गुर्जर, ब्लॉक उसावां के भसुन्दरा गांव में आतिफ निज़ामी, मरगून अहमद खान, दिग्गज गुप्ता आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।