बदायूँ : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से आशा एवं फैमिली हेल्थ इंडिया संस्था के सहयोग से गांव-गांव में मलेरिया की जांच की गई एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों को समझाया गया कि अपने अपने घरोे आस-पास साफ रखा साफ सफाई रखें कूड़ा कचरा इकट्ठा ना होने दें। 8 दिन में अपने कूलर गमले एवं फ्रिज के पानी को बदलते रहे ।बुखार आने पर 24 घंटे के अंदर मलेरिया की जांच करवाएं और यह जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या गांव में आशा के माध्यम से संभव है।
बदायूं जिले के ब्लॉग जगत एवं दातागंज में गम भुजिया नामक लारवा भक्शी मछलियां मछलियां 8 गांव दारानगर, सराय पिपरिया, मुड़ सेना, भैरव नगला, नगला वसुनिया, सुंदर नगर, मूसाझाग, मोहरा के 13 तालाबों में डाली गई।