जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शीतलहर के कारण विद्यालयों का समय परिवर्तित करने की बीएसए से मांग की है। उन्होंने बीएसए से विद्यालयों का समय दस बजे से तीन बजे तक करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने सुबह के समय चल रही शीत लहर से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती से वार्ता कर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 10:00 से 3:00 तक करने की मांग की।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी एवं जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज मौजूद रहे।