बदायूँ : मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि एस०आई०एस० इंडिया लि० देहरादून के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु शिविर का आयोजन विकासखण्ड कार्यालयों में 14 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2023 तक किया जाएगा। उन्होंने शिक्षित बेरोजगारों से आव्हान किया कि वह इस शिविर का लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को विकासखण्ड मुख्यालय बिसौली में, 16 को दहगवां, 17 को दातागंज, 18 को इस्लामनगर, 19 को जगत, 20 को म्याउँ, 21 को कादरचौक, 26 को सहसवान, 27 को सालारपुर, 28 को समरेर, 30 को उझानी, 31 अक्टूबर को उसावां, 02 नवम्बर को वजीरगंज, 03 को अम्बियापुर व 04 नवम्बर को आसफपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई 167.6. सेमी, उम्र 21-30 वर्ष और वजन 56 से 90 किग्रा के अनुरूप होना चाहिए तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। अभ्याथियों को पंजीकरण/प्रोस्पेक्टस शुल्क करने के लिए 500 रू० जमा करना होगा।

शिक्षित बेरोजगार 18 हजार रुपए तक की जॉब के लिए उठाएं शिविर का लाभ

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा जायेगा, इसके उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थायी तैनाती दी जायेगी जिसमें शुरुआती वेतनमान 14,000 से 18,000 के बीच का होगा इसके अलावा पीएफ, ईएसआई द्वारा मेडिकल, पेच्युटी, बोनस, पेंशन व 65 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति आदि की सुविधा दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *