- -अखंड रामायण के समापन के बाद हुआ यज्ञ
- – डॉ. प्रभाकर मिश्रा, डॉ0 पंकज सिंह, डॉ. सनत्कुमार और उनकी टीम हुई सम्मानित
उझानी: बदायूँ बाईपास स्थित मेरे राम नगर में धर्मार्थ निःशुल्क चिकित्सालय का वार्षिकोत्सव और संत रविदास महाराज का जन्मदिवसोत्सव सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। अखंड रामायण के समापन के बाद यज्ञ हुआ। चिकित्सालय में बहुमूल्य समय देने वाले आत्मीय परिजनों, डॉक्टर्स और उनकी टीम को सम्मानित किया गया।
प्रख्यात प्रभु श्रीराम कथावाचक संत रविदास महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति मर्यादित जीवन जीना सिखाती है। हनुमान जी जैसे ऊँचे दर्जे के कार्य करने का सौभाग्य भी प्रदान करती है।
मेरे राम सेवा संस्थान के उपाध्यक प्रदीप गोयल और पत्नी श्रीमती आभा गोयल ने धर्मार्थ निःशुल्क चिकित्सालय के वार्षिकोत्सव पर चिकित्सालय में बहुमूल्य समय प्रदान करने वाले डॉ. प्रभाकर मिश्रा, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सनत द्विवेदी, रामशंकर आर्य, कंपाउंडर अभिषेक, अंकित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रद्धालुओं ने अखंड रामायण के समापन के बाद यज्ञ भगवान को लोककल्याणार्थ विशेष आहुतियां समर्पित कीं। प्रभु श्रीराम का पूजन किया। देवकन्याओं ने दीप प्रज्ज्वलित किए। इस मौके पर अमित वर्मा, अभिषेक पाल, गजेंद्र पंत, अरविंद शर्मा, योगेश शर्मा, आशुतोष तोमर, सत्येंद्र सिंह चौहान, देवेश गुलाठी, हिमांशु गुप्ता, अजीत प्रताप, मोहित प्रभाकर, एसपी सिंह, रोहित सक्सेना, अभिषेक आदि मौजूद रहे।