संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं : रामस्वरूप गंगादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दातागंज में मंगलवार को संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता का आयोजन हुआ, कार्यक्रम समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया की धर्म पत्नी चेयरपर्सन नैना गुप्ता आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता लंबी कूद, ऊंची कूद ,खो- खो,कबड्डी 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर दौड़ में बाल बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में चेयरपर्सन नें बच्चों को पुरस्कृत किया उनको गोल्ड मेडल दिए, वताते चले कि यह कार्यक्रम संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद प्रधानाचार्य मीरा चौकी बदायूं द्वारा दातागंज शिशु मंदिर को चयनित कर कार्यक्रम रखा गया। जिसके चलते दातागंज शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दयाराम सिंह ने उनका आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम प्रतियोगिता में जिले के आठ प्रधानाचार्य एक एक अध्यापक के साथ आठ से दस बच्चों को अपने अपने साथ लेकर विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के चलते दातागंज आए , समस्त प्रधानाचार्यों ने मौजूद सभी बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना अपने परिजनों, विद्यालय सभी का नाम रोशन कर हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा जो भी बच्चा प्रथम व द्वितीय आता है, यह जो जीत हार का श्रेय कठिन परिश्रम से होता है। इसको ध्यान में रखे, चेयरपर्सन दातागंज नैना गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास रहता है. खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है आज के समय में स्कूल स्तर पर खेलों की नितांत आवश्यकता है मोबाइल फोन जीवनशैली को बिगाड़ रहा है. खेल निरोग रहने का एक प्रमुख साधन है. विद्यालय में बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ देश एवं समाज की सेवा की सीख प्राप्त करते हैं. आज जो बच्चे विद्यालय स्तर पर खेलों में भाग ले रहे हैं,भविष्य में वे राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. सभी के जीवन में एक लक्ष्य का होना नितांत आवश्यक है. गुरु के माता पिता के आशीर्वाद से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। वही दातागंज चेयरपर्सन दातागंज नैना गुप्ता ने समस्त प्रधानाचार्यों को शॉल ओड़ाकर उनका आभार प्रकट किया। जिसके बाद प्रधानाचार्यजनों नें चेयरपर्सन दातागंज नैना गुप्ता की जबरदस्त प्रशंसा कर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी ऊर्जावान चेयरपर्सन दातागंज नैना गुप्ता दातागंज नगरवासियों के लिए जनहितैषी एवं महिला शक्ति को उपयोगी साबित होती दिख रही है।संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता
में प्रथम स्थान जिला बदायूँ की मीरा कालिका प्रसाद प्रधानाचार्य रहे। वही चेयरपर्सन नैना गुप्ता के युवा पुत्र लक्ष्य गुप्ता ने बच्चों का खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पल्लव गुप्ता, प्रधानाचार्यगण जयप्रकाश , प्रवेश कुमार, मनीष, सतीश , रवेंद्र, सुबोध, रामसेवक, ज्ञानेंद्र , गौरव, राकेश , राम , होमेंद्र , परवेंद्र , प्रिया , साक्षी , श्रद्धा विद्यालय आचार्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *