आज दिनांक 30-07-2019 को जनपद बदायूँ में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ महोत्सव सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सदर विधायक, जिला अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम में अपनी ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य करने वाले 15 प्रधान व मेरा शौचालय सबसे अच्छा प्रतियोगिता के 15 विजेताओ को जिलाधिकारी महोदय द्वारा माल्यार्पण कर एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे वृक्षारोपण, जल सरंक्षण एवं जल संचयन,गौवंश आश्रय आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया (निशा अनंत)जिला पंचायत राज अधिकारी महोदया (डॉ0 शरनजीत कौर),समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0) एवं समस्त जिला सलाहकार(स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण)उपस्थित रहे।