बदायूँ : मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप माथुर कमान्डेन्ट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सुरक्षा कार्यों में प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार देने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पंजीयन हेतु समस्त विकासखण्डों में ऑनलाइन रोजगार मेलों का शिविर लगाने की अनुमति चाही गयी है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण हेतु 350 रुपए प्रोफाईल फीस तथा 10000 रुपए प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा। जिसमें उन्हें कैन्टीन, यूनीफार्म, बोर्डिग एवं लॉजिंग आदि सुविधा अनुमन्य होगी। इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। सुरक्षा अधिकारी हेतु 18000 रुपए से 25000 रुपए मानदेय दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि
विकासखण्ड सालारपुर में 24/25-06-2024,
उझानी में 26/27-06-2024,
कादरचौक में 28/29-06-2024,
म्याउं में 01/02-07-2024,
उसावॉ में 03/04-07-2024,
जगत में 05/06-07-2024,
बजीरगंज में 08/09-07-2024,
बिसौली में 10/11-07-2024,
आसफपुर में 12/15-07-2024,
सहसवान में 16/17-07-2024,
दहगवॉ में 18/19-07-2024,
इस्लामनगर में 20/22-07-2024,
अम्बियापुर में 23/24-07-2024,
दातागंज में 25/26-07-2024 एवं
समरेर में 27/29-07-2024 को रोजगार शिविर के आयोजन किए जाएंगे।