BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान – भीषण गर्मी और झुलसा देने वाली लू के चलते समाज सेविओं ने इस भीषण गर्मी से राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने और उनकी प्यास बुझाने के लिए मोहल्ला शहवाज़पुर स्टेट बेंक के पास दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर स्टाल लगाया , हाइवे से गुजर रहे वाहनो ,रोडवेज ,टेम्पू ,ई० रिक्शा टाटा मैजिक ,व अन्य वाहनों को रोककर उसमे बेठी सवारियों व राहगीरों को शर्बत वितरण किया और लोगों की प्यास बुझाई राहगीरों और स्थानीय लोगों ने समाजसेविओं के इस कार्य की प्रशंसा की शर्बत वितरण कार्य मे भाजपा नेता सोरभ महेशवरी ,दीक्षा माहेश्वरी ,तहजीब अली खान ,तारिक खान ,भुलला खान ,अर्शी अली खान ,शब्बू खान ,नदीम खान ,इमरान खान ,फिरोज ,अथर ,नवीहा ,माहिवा ,अदी ,जिकरा ,रवीवा ,मुरशद खान ,शारिक खान का विशेष सहयोग रहा