BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- आसिम अली
सहसवान– मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला मे जंडेल सिह यादव पुत्र उमराव (65) वर्ष ने अपने ट्यूबैल से बिजली का करंट अपने खेत की मेढ की चारो ओर लोहे के तार बांध कर लगाते थे दोपहर मे जंडेल सिंह अपने खेत पर निकलने से पहले घर ये कहकर चला गया कि वह बाजरे की रखवाली करने जा रहा है जब फसल की रखवाली करने गये जंडेल सिह यादव कुछ समझ पाते कि उन्होने खुद ही अपने हाथों से तारों को छू लिया करंट लगते ही जंडेल सिंह ने मौके पर ही दम तोड दिया शाम ढलते ही परिवार वालो ने देखा कि खेत से वापस नही लौटे तब खेत मे जण्डेल सिह मृत अवस्था मे पडा देखकर सन्न रह गए ग्राम वासियों ने तत्काल ही बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली बन्द करा दी फिर शव को तारो से अलग हटाकर रख दिया जंडेल सिंह कि मृत्यू होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।