BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट-ओमवीर सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान कुशलवीर सिंह मय पुलिस टीम समय करीब 1.30 बजे रात्रि में सहसवान की तरफ से हम पुलिस वाले ने बिजली घर के आगे लगभग 700 मीटर रोड पर एक मोटर साइकिल की रोशनी आती दिखाई दी, चैक करने के लिए हम लोगो ने अपनी सरकारी गाडी सड़क पर ही रोककर उतरकर सामने से आ रही मो0सा0 को टार्चों की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर चालक के पीछे बैठे दो व्यक्तियो ने एकदम चिल्लाकर कहा कि अच्छू मोटरसाइकिल घुमा, पुलिस है । जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश नें उतरकर हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से हम पर फायर किया, जबाबी फायरिंग में शातिर अभियुक्त आले नवी पुत्र एजाज नि0 मो0 भीकमपुर थाना मुजरिया बदायूँ के पैर में गोली लगी । घायल अभि0 के पास से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 खोखा व 02 कार0 जिन्दा तथा 43000 रूपये बरामद हुये भागे हुये । घायल अभि0 को अस्पताल में भर्ती कराया गया । फरार अभियुक्तो के नाम (1) अच्छे मियां उर्फ अच्छू मियां पुत्र इब्राहिम नि0 मुहल्ला चाहशीरी थाना सहसवान जनपद बदायूँ (2) सददाम पुत्र हनीफ नि0 मो0 अकबराबाद थाना सहसवान जनद बदायूँ । गिरफ्तार अभि0 आले नवी उपरोक्त ने बताया कि दिनाँक 11.06.19 को मेरे व मेरे साथी अभियुक्त फैजान उर्फ भूरा पुत्र शमीम नि0 मो0 शहबाजपुर कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ द्वारा सहसवान के पेट्रोल पम्प स्वामी महेश के पेट्रोल पम्प से चलने पर अच्छू मिया व सददाम को महेश के बस से आने की सूचना दी, अच्छू मियां ने मोबाईल न रखने की बात पहले ही कह दी थी । इस कारण हमने मोबाईल नही रखा था जब शहबाजपुर से बस से उतरकर महेश बेग लेकर चला तो मोटर साइकिल एजेन्सी से पहले शहबाजपुर से थोडी ही दूर पर ई-रिक्शा को रोककर अच्छू मियां व सददाम ने बेग छीन लिया । हम पास-पास में खडे थे ताकि कोई विरोध होने पर मैं, आले नवी व फैजान उर्फ भूरा मिलकर अच्छू व सददाम का साथ दे सके, पेट्रोल पम्प स्वामी से लूट कर हम पुनः मुजरिया की तरफ भाग गये सभी के हिस्से में 60,000 रूपये आये थे । मैं अपने पैसे लेकर भीकमपुर चला गया था व फैजान उर्फ भूरा अपने घर व सद्दाम व अच्छू मियां कही चले गये थे । अब जब पुलिस का दबाब बहुत बढ रहा था अच्छू मिया व सद्दाम मुझे लेकर कासगंज होते हुये दिल्ली जा रहे थे की तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया । मेरे पास मिले 43000 रूपये उसी लूट के है, जो महेश से लूटे थे । अच्छू मियां व सददाम व फैजान उर्फ भूरा के पैसे उन्ही के पास है । लूटे हुये बैग व कागजात सद्दाम व अच्छू मियां ले गये थे ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभि0 आले नवी पुत्र पुत्र एजाज नि0 भीकमपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूँ
1. मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
2. मु0अ0सं0 257/19 धारा 307 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
3. मु0अ0सं0 258/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
4. मु0अ0सं0 284/16 धारा 364 भादवि थाना मुजरिया बदायूँ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 अच्छे मियां उर्फ अच्छू मियां पुत्र इब्राहिम नि0 मुहल्ला चाहशीरी थाना सहसवान जनपद बदायू
1. मु0अ0सं0 188/91 धारा 302,201 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
2. मु0अ0सं0 473/93 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
3. मु0अ0सं0 41/94 धारा 302 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
4. मु0अ0सं0 76/96 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सहसवान बदायूँ ।
5. मु0अ0सं0 373/96 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना सहसवान बदायूँ ।
6. मु0अ0सं0 375/96 धारा 25 ए एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
7. मु0अ0सं0 363/97 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
8. मु0अ0सं0 303/98 धारा 307 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
9. मु0अ0सं0 214/99 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
10. मु0अ0सं0 217/05 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
11. मु0अ0सं0 1154/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
12. मु0अ0सं0 625/17 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सहसवान बदायूँ ।
13. मु0अ0सं0 172/18 धारा 392/411 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
14. मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
15. मु0अ0सं0 257/19 धारा 307 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
16. मु0अ0सं0 258/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 सद्दाम पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 मो0 अकबराबाद कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ
1. मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
2. मु0अ0सं0 257/19 धारा 307 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
3. मु0अ0सं0 258/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सहसवान बदायूं ।
4. मु0अ0सं0 287/15 धारा 395/397/412 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
5. मु0अ0सं0 309/15 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 भूरा पुत्र शमीम नि0 मो0 शहबाजपुर कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ
1. मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि थाना सहसवान बदायूँ ।
2. मु0अ0सं0 258/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
3. मु0अ0सं0 243/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सहसवान बदायूँ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. श्री कुशलवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान बदायूँ ।
2. उ0नि0 राजीव सिंह राठी थाना सहसवान बदायूँ ।
3. उ0नि0 अंकुर कुमार थाना सहसवान बदायूँ ।
4. उ0नि0 अमित चौधरी थाना सहसवान बदायूँ ।
5. उ0नि0 वारिश खान थाना सहसवान बदायूँ ।
6. हे0का0 361 राकेश कुमार थाना सहसवान बदायूँ ।
7. का0 1095 अनेक सिंह थाना सहसवान बदायूँ ।
8. का0 आशु धांमा, थाना सहसवान बदायूँ ।
9. का0 1243 अंशु वेदवान थाना सहसवान बदायूँ ।
10. का01042 सुशील कुमार थाना सहसवान बदायूँ ।
11. का0 1407 साजिद थाना सहसवान बदायूँ ।
12. का0 1310 विपन कुमार थाना सहसवान बदायूँ ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा लूट के इस शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी पर सहसवान पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी तथा जनता द्वारा भी प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *