BUDAUN SHIKHAR
सहसवान (बदायूँ)
रिपोर्ट आसिम अली
बदायूँ- बीती रात डॉ.संघमित्रा मौर्य जीत के बाद पहली बार अपने काफिला के साथ भा.ज.पा.अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष बदायूँ आतिफ़ निज़ामी के सोथा आवास पर पहुचीं। यहाँ उनका ज़ोरदार स्वागत फूलों की बरसात व फूल मालाये डालकर किया गया। सांसद ने आतिफ़ निज़ामी को ईद की बधाई दी और सिवय्यां खाईं। अपने चुनाव से पहले भी डॉ.संघमित्रा मौर्य आतिफ़ निज़ामी के आवास पर एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित कर चुकी हैं। आतिफ़ निज़ामी के आवास पर आज भी सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग स्वागत के लिये मौजूद थे । सांसद ने सबका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने पर शुक्रिया अदा किया। इस मौके बोलते सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा बदायूँ को विकास की ओर ले जाना ही मेरी प्राथमिकता में शामिल है। मोदी सरकार एंव योगी सरकार की योजनाओं के ज़रिए ग़रीब का उत्थान
किया जाएगा। बदायूँ की जनता के लिए हम हर समय तैयार रहेंगे।
आप को बता दें आतिफ़ निज़ामी भा.ज.पा.के बड़े मुस्लिम चहेरा बनके उभरे हैं। आतिफ़ निज़ामी के क़द को बढ़ाते हुए सांसद उनके आवास पर लगभग 1घंटा रुकी और उनके परिवार से मिलने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।