जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना वजीरगंज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से कुल तीन किलो पांच सौ पचास ग्राम डोडा बरामद हुआ है। बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन 70 हजार रूपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तस्कर को जेल भेज दिया है।
बुधवार को वजीरगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर सैदपुर अमरोली रोड पर भट्टे के पास से डोडा छिलका की सप्लाई ढाबो, ट्रक चालको आदि को देने जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से डोडा बरामद हुआ। जिससे उन्हे थाने ले जाया गया। पुलिस ने तस्कर से जानकारी जुटाई। उसने अपना नाम शेखर पुत्र रमेश निवासी मौ0 टंकी रोड कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज बताया।
पूछताछ मे तस्कर ने बताया कि मैं बरेली, शाहजहाँपुर आदि से डोडा लाकर सम्भल के लोकल क्षेत्र चन्दौसी, बहजोई आदि में ट्रक चालको व ढाबो पर बेचता हूँ, आज भी मैं यह डोडा बेचने जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहा था । उससे पहले ही आप लोगो ने पकड लिया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर तस्करो को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व मे भी दिल्ली से लूट जैसे अपराध मे जेल जा चुक है । अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे बरामद डोडा की कीमत तकरीबन 70 हजार रूपये है।