बदायूँ ((सू0वि0))। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय उ0प्र0 द्वारा दो साप्ताहिक ई0डी0पी0 प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। इसमें युवक/युवतियों के लिये साप्ताहिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
योजना की यह पात्रता एवं शर्ते हैं कि आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहियें, आवेदक जनपद का स्थायी निवासी होना चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी 20-07-2021 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र पूर्ण रूप से दिनांक 20 जुलाई 2021 तक स्वीकार किये जायेगें। अधिक जानकारी के लिये कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुये किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ में सम्पर्क कर सकते हैं।