जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जिले में पिछले कई वर्षों से पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे एसआई के सेवानिवृत्त होने पर एसएसपी द्वारा उपहार प्रदान कर बधाई दी गई।
शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह ने एस आई सूरज सिंह को फूल माला पहनाकर गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया।
तत्पश्चात अन्य अधिकारीगण व पुलिस स्टाफ ने फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।
एसएसपी ने कहा कि अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो रहे हैं। जिस ईमानदारी और निष्ठा से विभाग के सेवा की है उसे याद रखा जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत हो रहे सूरज सिंह को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब कभी भी आप सबको विभाग की जरूरत होगी पुलिस विभाग आपके साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर समस्त सीओ, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।