बदायूँ : स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को कूड़ा करकट एकत्रित करने हेतु ई०-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर महेश चन्द्र गुप्ता जी, मा० सदर विधायक / पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री जी एवं श्रीमती विचित्रा देवी, मा० ब्लॉक प्रमुख, सालारपुर द्वारा रवाना किया गया। श्वेतांक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड सालारपुर में 33 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत धनराशि का आवंटन सरकार द्वारा किया गया है जिसमें आवश्यकतानुरूप ई०-रिक्शा, आर०आर०सी० केन्द्रों का निर्माण कराकर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ किया जायेगा। मौके पर श्री महेश चन्द्र गुप्ता, मा० विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप हमें प्रत्येक ग्राम को स्वच्छ बनाना है, जिसमें हम सबको मिलकर सहयोग से ही ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाना है। मौके पर श्रीमती विचित्रा देवी, मा० ब्लॉक प्रमुख, सालारपुर, अनेकपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति सालारपुर, श्वेतांक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर, निरंजन, प्रधान, ग्राम पड़ौलिया श्री धीर सिंह, प्रधान भैसामई, राजेश प्रधान, फरीदपुर चकोलर, डा० प्रशान्त राठौर, प्रधान दहेमी, रमेशी, प्रधान, औरंगाबाद खालसा, सूरजपाल, प्रधान करतोली, विद्याराम प्रधान सिकरोड़ी, प्रेमशंकर प्रधान कुंवरगांव देहात, नेत्रपाल, प्रधान कुआडांडा कासिमपुर कृपाल सिंह, पवन सक्सेना, सुधीर सिंह, सुदीप शर्मा, पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *