बदायूं : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं पसेई से संबद्ध नेहरू युवा विकास समिति द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर हिंदी दिवस पर व्याख्यान देने वाले 14 युवाओं को सम्मानित किया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर देवनागरी कॉलेज में युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि हिंदी हमारे देश की सरल और सुगम भाषा है, इसके सम्मान से ही हमारा सम्मान है।
अध्यक्षता करते हुए विकास पटेल ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है तथा बहुत ही सहज और सरल है इसके शुद्ध और सही उच्चारण से युवाओं की स्वयं की भाषा सही होगी। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिंदी एक महत्वपूर्ण भाषा है, इसके विषय प्रयोग से अनेकों प्रतिभागी बड़े बड़े पदों पर चयनित हो रहे हैं।
इस हिंदी दिवस समारोह को डा सविता चौहान, अनुज प्रताप सिंह डीपीओ नमामि गंगे, रवेंद्र पाल सिंह संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं सुधीर यादव, सुधा कुमारी ने संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष विकास पटेल एवं कार्यक्रम के संयोजक सुधीर यादव ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर युवा वक्ताओं में प्रमुखतः अनूप सिंह, सगुन शर्मा, प्रदीप कुमार , सौरभ कुमार, रविता देवी, अर्चित कुमार, हेमा शर्मा, राजरानी मो. कैफ सहित 14 युवा वक्ताओं को उनके हिंदी वक्तव्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह तथा अतिथियों और युवाओं का धन्यवाद सुधीर यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *