ह्यूस्टन, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जबर्दस्त हिंसा के विरोध में अमेरिका के तीस से अधिक शहरों में प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की निंदा करते हुए इसे नरसंहार बताया और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। प्रदर्शन में भाग लेने वालों में भारतीय-अमेरिकी लोगों के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी बंगाली भी थे। ये ज्यादातर पश्चिम बंगाल से ही अमेरिका आए हैं। प्रदर्शन करने वालों के हाथों में तख्तियां थीं, ‘नरसंहार के दोषियों को सख्त सजा दी जाए’।
जुधाजित सेन मजूमदार सिलिकॉन वैली में व्यापार करते हैं। प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उन्होंने बताया कि अक्सर पश्चिम बंगाल जाते रहते हैं। चुनाव के बाद से सभी मिलने वालों के पास फोन आने लगे। ऐसा लग रहा था कि वहां पर नियोजित तरीके से नरसंहार किया जा रहा है। इस हिंसा के विरोध में अमेरिका के कई शहर ही नहीं ब्रिटेन सहित कई अन्य देशों में भी प्रदर्शन किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग हिंसा की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की थी। ह्यूस्टन में रहने वाले लेखक सहाना सिंह ने कहा कि वे कोलकाता में पले बढ़े हैं। जिस तरह की हिंसा चुनाव के बाद बंगाल में हुई हैं, ऐसा सिर्फ देश में विभाजन के दौरान ही हुआ था।