शाहजहाँपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहाँपुर महानगर की नगर इकाई हनुमत धाम एवं कैंट नगर इकाई की नवीन इकाई का गठन किया गया।
जिसमें नए विद्यार्थियों के साथ बैठक की गई
जिसमें प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य के बारे में बताया उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए हुई है आता भी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसमें शिक्षक शिक्षा विद व शिक्षार्थी शामिल हैं विद्यार्थी परिषद एक सतत प्रभाव और संगठन है जिसमें प्रत्येक वर्ष नए-नए विद्यार्थी संगठन से जुड़ते हैं विद्यार्थी परिषद एक प्रवाह मां संगठन होने के नाते इसके कार्यकर्ता शिक्षा पूर्ण होने पर विद्यार्थी परिषद के संस्कारों के साथ अपने सामाजिक जीवन शुरू करते हैं वह अपने व्यवहार से समाज को एक दिशा प्रदान करने का काम करते हैं।
वहीं बैठक के उपरांत नवीन इकाई का गठन किया गया जिसकी घोषणा महानगर अध्यक्ष डॉ राम शंकर पांडे ने की घोषणा में हनुमत धाम नगर इकाई के नगर अध्यक्ष श्री विपिन मनीष सिंह व नगर मंत्री अनुज वर्मा , नगर सह मंत्री अभय शुक्ला , सह मंत्री मुस्कान राठौर, मीडिया संयोजक अभिषेक वर्मा, सोशल मीडिया संयोजक सुमित यादव, एसएफएस संयोजक निखिल गुप्ता, एसएफडी संयोजक शिवम रावत, खेल कार्य प्रमुख सुमित , नगर आंदोलन प्रमुख वैभव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य निहाल , सदस्य बलराम आदि को बनाया गया । इसी प्रकार से कैंट नगर इकाई में नगर अध्यक्ष धर्मवीर सिंह जी ,नगर मंत्री निखिल वर्मा ,नगर सह मंत्री सृष्टि ,नगर सह मंत्री कौशल सिंह, SFD
प्रमुख अर्पण सक्सेना ,मीडिया संयोजक दीक्षांत सक्सेना SFS प्रमुख अमन यादव ,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रिया अरोड़ा
कार्यकरणी सदस्य अभिनाश श्रीवास्तव आदि को बनाया गया।
इकाई गठन में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता महानगर अध्यक्ष डॉ राम शंकर पांडे, महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना, महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव, अश्मित श्रीवास्तव अमित,शिवम , अंकुर कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *