शाहजहाँपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहाँपुर महानगर के नगर की कैण्ट नगर इकाई के सुदामा प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज व हुनमत धाम इकाई के राय विष्णु दयाल इंटर कॉलेज में इकाई गठन हुआ।
विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जिसका प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान चलता जिसके बाद इकाई गठन का कार्य शुरू हो जाता है ….
प्रान्त कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का गठन 9 जुलाई 1949 से परिषद यात्रा शुरू हुई थी। जो आज तक निरंतर जारी है राष्ट्र व छात्र हित के लिए परिषद ने अनेको कार्य राष्ट्र एंव छात्र हित के लिए हो विद्यार्थी परिषद एक अकेला ऐसा छात्र संगठन जिसने धारा 370 के खिलाफ एक लंबा संघर्ष किया है। ..
प्रान्त सह मंत्री श्रुति गुप्ता ने बताया कि हनुमान धाम नगर इकाई के राय विष्णु दयाल इंटर कॉलेज में इकाई गठन निम्न प्रकार से है
कॉलेज अध्यक्ष जतिन श्रीवास्तव, कॉलेज उपाध्यक्ष लवलीन गौर, इशिका, कॉलेज मंत्री सहदेव , विनीत मौर्य , सह मंत्री विपिन दीक्षित , मीडिया संयोजक अभिजीत, सह मीडिया संयोजक मनीष देवल, सोशल मीडिया संयोजक चंदन शुक्ला, एसएफएस संयोजक तपस्या, एसएफडी संयोजक मोनिका , कार्यकारिणी सदस्य उत्तम मिश्रा आदि को बनाया गया।
वही डॉ सुदामा प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में
पंखुड़ी राजपूत कॉलेज अध्यक्ष , सदिया कॉलेज उपाध्यक्ष , अपर्णा कॉलेज उपाध्यक्ष , काजल पाल मंत्री उमरा सह मंत्री किशा सह मंत्री , आस्था शुक्ला SFS संयोजक ,अनुष्का शुक्ला सह SFS ,संध्या SFD संयोजक
वंदना सह SFD आर्या शुक्ला मीडिया संयोजक , सुनैना कश्यप सह माड़िया संयोजक ,दिव्यांशी कार्यकारणी सदस्य प्रीति कार्यकारणी सदस्य आदि को जिम्मेदारी दी गई
विभाग संगठन मंत्री मनोज यादव ने बताया कि संगठन का सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके चलते इकाई गठन का कार्यक्रम भी शुरू हो चुका है इस पूरे महीने महानगर एवं जिले के सभी विद्यालयों में इकाई गठन का कार्य किया जाएगा।

इकाई गठन अभियान में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल , श्रुति गुप्ता प्रांत सह मंत्री, प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री मनोज यादव, विभाग सहसंयोजक अनुज जौहरी, जिला संयोजक संजय गुप्ता , महानगर अध्यक्ष राम शंकर पांडे , महानगर उपाध्यक्ष गौरव राय , नगर अध्यक्ष मनीष सिंह, नगर विस्तारक निखिल राजपूत , महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना , मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव , सुमित यादव, रौनक पाल, आयुष्मान चौहान, राजन ठाकुर, आदि अभियान में लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *