कटरा (शाहजहांपुर) । 131 कटरा विधानसभा से समाजवादी के प्रत्याशी राजेश यादव के लिए समाजसेवी ठा0 लखन प्रताप सिंह डोर टू डोर घर-घर जाकर वोट मांगे इस क्रम में ग्राम पंचायत हवासपुर ग्राम पंचायत पलिया पट्टी, सलेमपुर जाकर जनता जनसम्पर्क किया । जनता से अपील कि इस बार समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अपना कीमती मत देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं और आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें जिससे खुशहाल उत्तर प्रदेश बन सके।