बदायूँ : 28 मई। आईटीआई के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सालारपुर बदायूॅ में कल 30 मई सोमवार को अप्रैन्टिसशिप मेला आयोजित किया जायेगा जिसमें आई0टी0आई0 पास कर चुके युवा एवं युवतियों को अप्रैन्टिसशिप के लिए चयनित किया जायेगा ।
जिसमें जनपद के सरकारी एवं निजी अधिष्ठान प्रतिभाग करेंगे। अप्रैन्टिस मेले में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी का अप्रैन्टिस पोर्टल अप्रैन्टिसशिप इण्डिया डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं तीन नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित हो। यह मेला प्रातः 9.30 से अपरान्ह 3.30 तक चलेगा।