BUDAUN SHIKHAR -UP
उत्तर प्रदेश
आज एक ऐसा पल आया कि प्रदेश की राजनीति में यूं कहूं सिक्के के दो पहलू एक ही साथ । हुआ यूं कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे ।उसी समय अखिलेश ,और शिवपाल सिंह भी वहां मौजूद थे।
हां इस तस्वीर को देख कर आप भी कहेंगे कि क्या ऐसी ही होती है राजनीति जहां आज एक साथ नजर आये शिवपाल यादव,अखिलेश यादव ,और नेताजी मुलायम सिंह यादव । सार्वजनिक मंचों पर भले ही आप एक साथ देखने को तरस जाएं ।लेकिन अगर कहूं कि बर्ष 2019 ऐसा ऐतिहासिक बर्ष जिसमें ।मुलायम सिंह ,अखिलेश यादव, मायावती ,और अब शिवपाल सिंह ,अखिलेश योगी, और मुलायम एक साथ नजर आ गये ।