BUDAUN SHIKHAR

बिहार

प्रिया सोनी

मैं प्रिया सोनी मेरा जन्म 6 जनवरी 1994 को पटना के बाकरगंज स्थित नागेश्वर कॉलोनी में हुआ मैं बचपन से ही अपने मां पापा की लाडली हूं मेरे माता पिता ने बहुत संघर्ष करके मुझे पढ़ाया लिखाया और एक अच्छी परवरिश दी अच्छी परवरिश देने के दौरान मेरे माता-पिता को कई संघर्षों से गुजरना पड़ा तभी मैंने बचपन में यह सोच लिया था बड़ी होकर अपने जीवन में एक अच्छा मुकाम जरूर हासिल करूंगी और अपने मां पापा समाज और देश के लिए कुछ करूंगी मेरी इंटर तक की पढ़ाई बी डी पब्लिक स्कूल पटना से hui उसके बाद मैंने ग्रेजुएशन के लिए पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज में बी ए अर्थशास्त्र मैं नामांकन लिया इसी दौरान ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर मैं ही मेरी शादी हुई शादी के बाद मैंने अपने पति और ससुराल वालों से यह पूछा कि मैं आगे की पढ़ाई और पूरी करनी चाहती हूं और आगे प्रोफेसर बनना चाहती हूं मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे सपोर्ट किया फिर मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और में फर्स्ट डिवीजन से पास की और फिर मैंने एम ए अर्थशास्त्र करने के लिए नामांकन किया और फिर मैंने 2019 में एम ए अर्थशास्त्र में 70% अंको से सफल हुई और मेरी खुशी में चार चांद तब लग गया जब बिहार के राज्यपाल महामहिम माननीय श्री लालजी टंडन जी द्वारा एवं बिहार के शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा जी तथा पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी प्रसाद जी द्वारा मुझे पुरस्कृत किया गया उस समय मुझे ऐसा लगा कि मेरा सपना पूरा हो रहा है अब मैं आगे पीएचडी करके प्रोफेसर बनना चाहती हूं पीएचडी करने के बाद में डॉक्टर की उपलब्धि लेना चाहती हूं पीएचडी होने के बाद सभी लोग मुझे डॉक्टर प्रिया सोनी के नाम से जानेंगे पीएचडी करने के बाद मैं अपने माता-पिता समाज और देश के लिए कुछ योगदान देना चाहती हूं और साथ ही मेरे दिल में मुझे आईएस बनने का भी सपना है इसलिए क्योंकि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा कर सकूं जो मैं पीएचडी करने के बाद आईएएस बनने की भी तैयारी करूंगी अपने स्वतंत्र भारत देश के लिए कुछ करना चाहती हूं *जय हिंद जय भारत* *प्रिया सोनी* *बाकरगंज पटना* *बिहार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *